हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में कोरोना का कहर जारी, शुक्रवार को 2 मरीजों की मौत

भिवानी में कोरोना के चलते दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों मरीजों को अंतिम संस्कार करा दिया गया है. साथ ही उनके परिजनों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

bhiwani corona virus update
भिवानी में कोरोना का कहर जारी, 2 मरीजों की मौत

By

Published : Nov 6, 2020, 12:44 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के का कहर लगातार जारी है. हाल ही में दो मरीजों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. एक मरीज न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला था और दूसरा मरीज कृष्णा कालोनी निवासी 64 वर्षीय सुभाष चंद था. जिसकी मौत हिसार के एक निजी अस्पताल में हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मृतकों के संपर्क में आए लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं. वहीं नगर परिषद की टीम ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर उनके मकानों को सैनिटाइज कर दिया है.

बताया जा रहा है कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी कृष्ण लाल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भिवानी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर बुधवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कृष्ण लाल को पहले कोई बीमारी नहीं थी.

वहीं कृष्णा कॉलोनी निवासी सुभाष चंद को बुधवार को बुखार और सांस फूलने की शिकायत के चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि उनके फेफड़ों में काफी इंफेक्शन हो चुका था. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल की बीमारी थी और उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, विधानसभा से पास हुआ बिल

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संध्या गुप्ता ने बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मृतक को पहले कोई बीमारी नहीं थी. इसलिए उनकी मौत का एकमात्र कारण कोरोना माना जा रहा है. वहीं कृष्णा कॉलोनी निवासी मरीज को पहले से दिल की बीमारी थी और उनके फेफड़ों में भी इंफेक्शन था. जिसके चलते उनकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि विभाग ने दोनों शवों को अंतिम संस्कार करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details