हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में शनिवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए, 28 मरीज स्वस्थ हुए - भिवानी कोरोना वायरस अपडेट

भिवानी में शनिवार को कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए. वहीं 28 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में शनिवार तक कोरोना वायरस के 218 एक्टिव केस दर्ज किए गए.

bhiwani corona virus update
भिवानी में शनिवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए, 28 मरीज स्वस्थ हुए

By

Published : Aug 29, 2020, 5:05 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस को कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है. शनिवार को कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए. जिनमें से तीन वार्ड-11 लोहारू से, दो मुंढ़ाल कलां गांव से, पांच ढिगावा से, एक बजीणा गांव से, एक छप्पार रंगरान गांव से और पांच दिनोद गांव से शामिल हैं. वहीं 28 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 1304 के सामने आ चुके हैं. जिसमें से 1074 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में शनिवार तक कोरोना वायरस के 218 एक्टिव केस दर्ज किए गए. डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में शनिवार को कोरोना के 800 सैंपल लिए गए.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं शनिवार को प्रदेश का बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: महिला पहलवान विनेश फोगाट मिली कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details