भिवानी: जिले में वीरवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए. वहीं आठ मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में अब तक कोरोना वायरस के 1050 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 893 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. भिवानी में फिलहाल कोरोना वायरस के 149 एक्टिव केस हैं.
भिवानी में वीरवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए, 8 मरीज स्वस्थ हुए
भिवानी में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर किया गया है. वहीं आठ मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.
भिवानी में वीरवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए, 8 मरीज स्वस्थ हुए
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि वीरवार को सामने आए कोरोना केसों में एक तोशाम का 49 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. वहीं दूसरा मामला भिवानी की गौशाला मार्केट से सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में कोरोना वायरस सैंपलों की संख्या बड़ा दी गई है. साथ ही कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अनलॉक के बाद खौफ के बीच शुरू हुए उद्योग धंधे, जानिए कितनी सुधरी हालत