हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को 67 नए मामले सामने आए - भिवानी कोरोना वायरस अपडेट

भिवानी में बुधवार को कोरोना वायरस के 67 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 21 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 142 एक्टिव केस हैं.

bhiwani corona virus update
भिवानी में बुधवार को कोरोना का कहर जारी, 67 नए मामले सामने आए

By

Published : Aug 19, 2020, 4:49 PM IST

भिवानी:जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए. जिनमें दो मामले मनान पाना से, दो देवसर गांव, 16 टीआईटी कॉलेज से, आठ पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एक कलिंगाा गांव से, तीन पतराम गेट से, एक कालुवास गांव का मामला भी शामिल है.

वहीं आठ मामले कैनरा बैंक से, छह कॉ-ऑपरेटिव बैंक से, एक विद्या नगर से, छह: पुलिस लाइन से, एक आजाद नगर से, दो शिव नगर से, एक बामला गांव से, दो कैरू गांव से, एक लोहारू से, एक तोशाम से, एक तिगड़ाना से और चार सेंट्रल बैंक से सामने आए. वहीं कोरोना वायरस के 21 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1031 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 881 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 142 एक्टिव केस हैं. सीएओ ने बताया कि बुधवार को जिले से 700 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट पर है.

ये भी पढ़ें:भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे हुआ जलमग्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details