भिवानी:जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए. जिनमें दो मामले मनान पाना से, दो देवसर गांव, 16 टीआईटी कॉलेज से, आठ पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एक कलिंगाा गांव से, तीन पतराम गेट से, एक कालुवास गांव का मामला भी शामिल है.
वहीं आठ मामले कैनरा बैंक से, छह कॉ-ऑपरेटिव बैंक से, एक विद्या नगर से, छह: पुलिस लाइन से, एक आजाद नगर से, दो शिव नगर से, एक बामला गांव से, दो कैरू गांव से, एक लोहारू से, एक तोशाम से, एक तिगड़ाना से और चार सेंट्रल बैंक से सामने आए. वहीं कोरोना वायरस के 21 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.