हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में सोमवार को कोरोना के 5 मरीज हुए ठीक, 10 नए मामले आए सामने

भिवानी में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सोमवार को एक बार फिर से 10 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

bhiwani corona virus update
bhiwani corona virus update

By

Published : Aug 10, 2020, 4:26 PM IST

भिवानी: जिले में सोमवार को 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि सोमवार को 5 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. 10 नए कोरोना मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 865 पहुंच गई है. जिनमें से 782 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. 75 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.

जो दस नए मामले सामने आए है उनमें से एक गांव मेहजात तहसील हांसी जिला हिसार से, एक गांव गिगनाऊ से, दो गांव ढ़ाणा लाडनपुर से, एक बवानीखेड़ा से, तीन गांव किकराल से तथा दो गांव कोहाड़ से हैं. अब तक जिला में कुल 865 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 782 ठीक हो चुके है. अब जिला में कोरोना के 75 एक्टिव केस हैं. सोमवार को जिला से 550 सैम्पल लिए गए.

आपको बता दें कि हरियाणा में रविवार को 792 नए कोरोना मरीज मिले. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संक्या 41635 पहुंच गई. 34781 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अबतक कोरोना के कारण 483 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में 6371 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: युवती ने जीजा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details