भिवानी: जिले में सोमवार को 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि सोमवार को 5 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. 10 नए कोरोना मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 865 पहुंच गई है. जिनमें से 782 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. 75 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.
जो दस नए मामले सामने आए है उनमें से एक गांव मेहजात तहसील हांसी जिला हिसार से, एक गांव गिगनाऊ से, दो गांव ढ़ाणा लाडनपुर से, एक बवानीखेड़ा से, तीन गांव किकराल से तथा दो गांव कोहाड़ से हैं. अब तक जिला में कुल 865 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 782 ठीक हो चुके है. अब जिला में कोरोना के 75 एक्टिव केस हैं. सोमवार को जिला से 550 सैम्पल लिए गए.