भिवानी:जिले में रविवार को 10 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई. बताया जा रहा है कि 6 अगस्त को बच्ची का पिता कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके संपर्क में आने के बाद बच्ची कोरोना पॉजिटिव हुई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं रविवार को दो मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 854 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 777 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 69 एक्टिव केस हैं. सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि रविवार को जिले से 200 सेंपल लिए गए.