हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में 10 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव - bhiwani corona virus update

भिवानी में 10 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं रविवार को दो मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

bhiwani corona virus update
भिवानी में 10 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 9, 2020, 5:17 PM IST

भिवानी:जिले में रविवार को 10 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई. बताया जा रहा है कि 6 अगस्त को बच्ची का पिता कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके संपर्क में आने के बाद बच्ची कोरोना पॉजिटिव हुई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं रविवार को दो मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 854 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 777 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 69 एक्टिव केस हैं. सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि रविवार को जिले से 200 सेंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में शनिवार को 789 मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 40,843 हो गई. वहीं शनिवार को कोरोना के 587 मरीज स्वस्थ हुए. शनिवार को कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. शनिवार को 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 474 हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details