भिवानी: जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. शनिवार को कोरोना के 40 मामले आए थे, वहीं रविवार को दोपहर तक कोरोना का 1 नया मामला सामने आया. जिला में कुल 223 कोरोना पॉजिटिव है, जिसमें से 80 ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 140 है.
रविवार को आई कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट सेक्टर-13 निवासी 32 वर्षीय महिला की है, जो कि एक अध्यापिका है. उन्होंने बताया कि पॉजिटीव महिला ने पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए एहतियात के तौर पर निजी लैब से अपना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई. महिला को खांसी-जुकाम, बुखार नहीं है.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर पर होम आइसोलेट नहीं रह सकता तो उसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उसे विभाग द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा.
सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि होम आइसोलेट किए गए किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी. विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन उसके घर का निरीक्षण भी किया जाएगा. अगर मरीज को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वो विभाग के कर्मचारी व अधिकारी को बताकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है.
ये भी पढे़ं- कोरोना अपडेट: हरियाणा में शनिवार तक 10 हजार के पार मरीज, 149 की मौत