भिवानी: छोटी काशी भिवानी खेल, रक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी आगे हैं. यहां के लोगों ने अपनी मेहनत और लग्न की बदौलत ही अपना और अपने देश का नाम रोशन किया है. ऐसे ही एक शख्स हैं भिवानी के 30 वर्षीय अंकित गुप्ता, अंकित गुप्ता ने विश्व में सबसे कम उम्र में सिविल एविएशन क्षेत्र में बोइंग 787 का कमांडर बनकर भिवानी ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन किया है. अंकित गुप्ता से पहले महिलाओं में 30 वर्ष की उम्र में एनी दिव्या कमांडर बन चुकी हैं.
अंकित गुप्ता स्व. मदन मोहन गुप्ता के पुत्र हैं. स्व.मदन मोहन गुप्ता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में कम्प्यूटर ब्रांच में अधिकारी थे. उनका एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. अंकित गुप्ता की माता श्रीमती सुमन गुप्ता एक इंश्योरेंस कंपनी में अधिकारी रही हैं. उन्होंने बड़ी ही मेहनत से अंकित गुप्ता को इस मुकाम तक पहुंचाया. मात्र 17 साल की उम्र में अंकित गुप्ता ने सिविल एवियशन का प्रशिक्षण रायबरेली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकडेमी से प्राप्त किया.
सिंगापुर में ली बोइंग जहाज ड्रीमलाइनर की ट्रेनिंग