हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में एप पर दी जा सकेगी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी - bhiwani corona virus update

भिवानी प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक एप लॉन्च किया है. इस एप पर नागरिक अपनी ट्रैवल हिस्ट्री अपलोड कर सकेंगे.

bhiwani Administration lauch travel History app for Corona virus
bhiwani Administration lauch travel History app for Corona virus

By

Published : Jun 19, 2020, 3:30 PM IST

भिवानी: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते भिवानी प्रशासन ने बड़ा अच्छा कदम उठाया है. जिला प्रशासन द्वारा एक एप लॉन्च की गई है जिस पर जिले के नागरिक अपनी ट्रैवल हिस्ट्री अपलोड कर सकेंगे. इसके माध्यम से जिला प्रशासन समय-समय पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले सकेगा. जिससे कोरोना संक्रमण के बचाव किया जा सकेगा.

उपायुक्त अजय कुमार ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को इस एप को लॉन्च किया. ये एप विशेषकर उन लोगों के लिए है, जो तीन दिन से अधिक समय तक जिले से बाहर दिल्ली, गुरुग्राम या अन्य किसी कोरोना हॉट स्पॉट जगहों पर जाकर आते हैं.

उपायुक्त अजय कुमार ने एप को लॉन्च करते हुए बताया कि इस एप को एनआईसी के द्वारा तैयार किया गया है. ये एप कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने में बहुत सहायक होगा. उन्होंने बताया कि इस एप पर नागरिक अपनी ट्रेवल हिस्ट्री अपलोड कर सकेंगे ताकि जिला प्रशासन समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेता रहे. बाहर से आने वालों में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत उनके पास पहुंचेगी.

ऐसे करें एप डाउनलोड

इस दौरान डीआईओ पंकज बजाज ने बताया कि इस एप का लिंक ई-भिवानी-डोट-इन पर उपलब्ध है. यहां जाकर नागरिक इसे अपने एंड्राइड फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पर जाने के बाद एक ओटीपी आएगा और उसके बाद एक फार्म खुलेगा, जिस पर अपनी जानकारी दी जा सकेगी. इस दौरान उपायुक्त ने नागरिकों से इस एप का प्रयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में छात्रों ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला, सरकार से की बदला लेने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details