भिवानी: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते भिवानी प्रशासन ने बड़ा अच्छा कदम उठाया है. जिला प्रशासन द्वारा एक एप लॉन्च की गई है जिस पर जिले के नागरिक अपनी ट्रैवल हिस्ट्री अपलोड कर सकेंगे. इसके माध्यम से जिला प्रशासन समय-समय पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले सकेगा. जिससे कोरोना संक्रमण के बचाव किया जा सकेगा.
उपायुक्त अजय कुमार ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को इस एप को लॉन्च किया. ये एप विशेषकर उन लोगों के लिए है, जो तीन दिन से अधिक समय तक जिले से बाहर दिल्ली, गुरुग्राम या अन्य किसी कोरोना हॉट स्पॉट जगहों पर जाकर आते हैं.
उपायुक्त अजय कुमार ने एप को लॉन्च करते हुए बताया कि इस एप को एनआईसी के द्वारा तैयार किया गया है. ये एप कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने में बहुत सहायक होगा. उन्होंने बताया कि इस एप पर नागरिक अपनी ट्रेवल हिस्ट्री अपलोड कर सकेंगे ताकि जिला प्रशासन समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेता रहे. बाहर से आने वालों में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत उनके पास पहुंचेगी.