भिवानी: भिवानी में बैंकों की हड़ताल के कारण करोड़ों रुपये का लेनदेन अटक गया है. हड़ताल के कारण अब एटीएम में भी राशि खत्म हो गई है जिस कारण लोग परेशान हैं. शादी का समय होने के कारण अब लोग ज्यादा परेशान है, क्योंकि उनके हाथ मे में पैसा नहीं है.
भिवानी में बैंकों की हड़ताल के कारण लोग परेशान हैं. पेंशन पर अपने घर को चलाने वाले पेंशनर भी परेशान हैं. इस बार पेंशन 31 को आनी थी लेकिन हड़ताल के कारण पेंशन नही मिल पा रही है.
क्या हैं मांगे ?
धरने पर बैठे कर्मचारी नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन लागू करने, अधिकारियों की कार्य अवधि निश्चित करने, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने, जानबूझकर कर्ज ना चुकाने वाले कॉरपोरेट घरानों से एनपीए हुए ऋणों को वसूली के लिए सरकार द्वारा कानून बनाए जाने, आउटसोर्सिंग बंद करने, समान काम समान वेतन दिए जाने, पुरानी पेंशनर्ज की पेंशन में संशोधन किए जाने, पारिवारिक पेंशन सुधार किए जाने, 5 दिवसीय कार्यदिवस किए जाने की मांग कर रहे हैं.