भिवानी: जिले में बदमाशों का हौसले बुलंद हैं. गांव रेवाड़ी खेड़ा में मंगलवार को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाईंट पर केनरा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश बैंक से पांच लाख रुपये लूट कर ले गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भिवानी जिला के गांव रेवाड़ी खेड़ा में स्विफ्ट कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने केनरा बैंक के मैनेजर पर बंदूक तान दी और से पांच लाख 78 हजार 935 रुपये लूटकर फरार हो गए.
भिवानी में दिन-दहाड़े गन प्वाईंट पर बैंक में लूट, देखें वीडियो इस बारे में डीएसपी विरेंद्र कुमार ने बताया कि उनको मिली सूचना के अनुसार सुबह के समय बैंक का कंप्यूटर काम नहीं कर रहा था, जिसको लेकर बैंक में कोई भी उपभोक्ता नहीं था. बैंक में केवल बैंक मैनेजर और उनके दो क्लर्क ही मौजूद थे. उसी दौरान तीन नकाबपोश युवक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए और मैनेजर पर बंदूक तान कर बैंक से पांच लाख 78 हजार 935 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि गांव के युवक द्वारा पीछा करने पर आरोपित हवाई फायरिंग कर कर निकल गए. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?