हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: नेता, अभिनेता की मिमिक्री कर कोरोना से बचने के उपाय बता रहे हैं अमित वर्मा - अमित वर्मा मिमिक्री कोरोना भिवानी

भिवानी में कलाकार अमित वर्मा विभिन्न अभिनेता और नेताओं की अवाज की मिमिक्री कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

awareness from coronavirus by mimicry in bhiwani
awareness from coronavirus by mimicry in bhiwani

By

Published : Jul 28, 2020, 4:40 PM IST

भिवानी: शहर के चौराहों-गलियों और सड़कों पर इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं और अभिनेताओं की आवाज गूंजती सुनाई दे रही है. इन आवाजों के जरिए लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरों के बारे में बताया जा रहा है तो साथ ही एहतियात बरतने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.

आवाज सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि हर गली, नुक्कड़ और चौराहे पर प्रधानमंत्री कैसे बोल रहे हैं. आप भी हैरान रह जाएंगे कि फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर, अमरीश पुरी, सुनील शेट्टी, अमिताभ बच्चन ये सब कलाकार भिवानी शहर के चौक-चौराहों पर कैसे पहुंच गए हैं, लेकिन चौंकिएगा नहीं. क्योंकि ये आवाज है बॉलीवुड कलाकार और मिमिकरी आर्टिस्ट अमित वर्मा की है. जो इन दिनों बाहर न जा पाने की वजह से अपने जिला में ही लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरों के बारे में बता रहे हैं.

भिवानी: नेता, अभिनेता की मिमिक्री कर कोरोना से बचने के उपाय बता रहे हैं अमित वर्मा

एक माइक और साउंड सिस्टम लेकर अकेले ही अमित चौक चौराहों पर पहुंच जाते हैं तथा विभिन्न आवाजों में लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरों के बारे में बताते हैं. लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो इसके मद्देनजर अमित जगह-जगह रुककर लोगों को कोरोना वायरस के खतरों के बारे में बता रहे हैं. तथा साथ ही सैनिटाइजर, मास्क, दो गज की दूरी अपनाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं.

अमित की मुहिम को लोग खूब सराह रहे हैं. अमित के अनुसार भिवानी प्रसाशन के निर्देशों के अनुरूप वे लोगों के बीच में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरों के बारे में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आ रहा है राफेल, अंबाला एयरफोर्स कैंप के 3 KM के दायरे में ड्रोन और वीडियोग्राफी बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details