भिवानी: उम्र के जिस दौर में बुजुर्ग घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं, उसी दौर में मिनी क्यूबा के बुजुर्ग एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए युवाओं को टक्कर देने में लगे हुए हैं. भिवानी के ना केवल युवा बल्कि बुजुर्ग भी खेलों के मामले में अव्वल स्थान पर रहते हैं. इतना ही नहीं, प्रतियोगिता में पदक लाकर भिवानी का नाम भी रोशन कर रहे हैं.
भिवानी के भीम स्टेडियम (bhim stadium bhiwani) में 26 और 27 मार्च को आयोजित की गई हरियाणा राज्य मास्टर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में विद्या नगर निवासी सुबेदार राजपाल कलकल दौड़ प्रतियोगिता में 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भाग लेते हुए 400 मीटर, 800 मीटर सहित पांच किलोमीटर वॉक में प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं दूसरी तरफ इसी प्रतियोगिता में 65 वर्ष की आयु वर्ग में पूर्व डीएसओ जय सिंह ने 43.82 मीटर चक्का फैंक कर 2004 मेंं वाईपी मलिक जिला जींद द्वारा 41.80 मीटर के 18 वर्ष पुराने रिकार्ड को तोड़ा.