हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खेलों में युवाओं को टक्कर दे रहे 'मिनी क्यूबा' के बुजुर्ग, लगाई गोल्ड की झड़ी

भिवानी के भीम स्टेडियम में दो दिवसीय (Athletics competition in bhiwani) 30वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें भिवानी के बुजुर्गों ने सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल जीते.

Athletics competition in bhiwani
30वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

By

Published : Mar 28, 2022, 7:19 PM IST

भिवानी: उम्र के जिस दौर में बुजुर्ग घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं, उसी दौर में मिनी क्यूबा के बुजुर्ग एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए युवाओं को टक्कर देने में लगे हुए हैं. भिवानी के ना केवल युवा बल्कि बुजुर्ग भी खेलों के मामले में अव्वल स्थान पर रहते हैं. इतना ही नहीं, प्रतियोगिता में पदक लाकर भिवानी का नाम भी रोशन कर रहे हैं.


भिवानी के भीम स्टेडियम (bhim stadium bhiwani) में 26 और 27 मार्च को आयोजित की गई हरियाणा राज्य मास्टर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में विद्या नगर निवासी सुबेदार राजपाल कलकल दौड़ प्रतियोगिता में 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भाग लेते हुए 400 मीटर, 800 मीटर सहित पांच किलोमीटर वॉक में प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं दूसरी तरफ इसी प्रतियोगिता में 65 वर्ष की आयु वर्ग में पूर्व डीएसओ जय सिंह ने 43.82 मीटर चक्का फैंक कर 2004 मेंं वाईपी मलिक जिला जींद द्वारा 41.80 मीटर के 18 वर्ष पुराने रिकार्ड को तोड़ा.

इसी तरह झज्जर के रहने वाले रामपाल 35.68 मीटर भाला फैंक कर 16 साल पहले 2006 में बनाए गए 33.38 मीटर के रिकार्ड को तोड़ा. इतना ही नहीं रामपाल ने 11.68 मीटर गोला फेंककर गोल्ड मेडल जीता. एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले विजेताओं ने कहा कि परिश्रम कभी भी बेकार नहीं जाता है. पढ़ाई व खेल की कोई भी आयु सीमा नहीं होती है. इसमें हमें सच्ची लगन व मेहनत की आवश्यकता होती है. हम खेल के अंदर जितना पसीना बहायेंगे उतना ही निखर कर आयेंगे. राजपाल कलकल अपने आप में एक हमदराज लोगों के लिए प्रेरणा बन गये हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स में बुजुर्गों ने दिखाया जोश

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details