भिवानी: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने मंगलवार को भिवानी में निकाले गए पीटीआई शिक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण, बर्खास्त पीटीआई टीचर्स व चीन सीमा विवाद को लेकर सरकार के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि देश संकट में हैं, ये समय राजनीति का नहीं है. लोग कांग्रेस-बीजेपी को आजमा चुके हैं. जनता विकल्प चाहती है.
भिवानी में तंवर ने सबसे पहले चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने आए लोगों से मुलाकात की. उसके बाद वो बर्खास्त पीटीआई टीचर्स के धरने पर लघु सचिवालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस व बीजेपी पर निशाना साधा और कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रबंधों व प्रयासों को लेकर सरकार को विफल बताया. हालांकि वो नई पार्टी बनाने की चर्चा के सवाल को टाल गए.
उन्होंने बर्खास्त पीटीआई को समर्थन देते हुए कहा कि कोर्ट में किसी भी मामले में सरकार का पक्ष अहम होता है. सरकार मजबूती से पीटीआई का पक्ष रखती तो ये बहाल हो सकते थे. उन्होंने कहा कि सरकार को एक बार फिर विचार करके मजबूती से पीटीआई का पक्ष रखना चाहिए.
कोरोना के बहाने बीजेपी के साथ कांग्रेस को निशाने पर लेने वाले तंवर ने इस दौरान अपनी अलग से पार्टी बनाने की चर्चाओं के सवाल को बड़ी सफाई से टाल दिया. साथ ही कहा कि देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों से अलग विकल्प चाहती है. तंवर ने कहा कि हमने कांग्रेस को जीरो से उठा कर विकल्प दिया भी था पर कुछ लोग अपने पेट भरने में ही लगे रहे.