भिवानी: नगर परिषद में अंत्योदय सरल केंद्र खोला गया है. इससे अब जनता को सरकार की सभी योजनाओं का ऑनलाइन लाभ मिलेगा. भिवानी जिला कोर्ट के बाद अब नगर परिषद में भी जन्म प्रमाण पत्र बनये जाएंगे. भिवानी वासी नगर परिषद में ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.
अंत्योदय सरल केंद्र
भिवानी नगर परिषद में भी भिवानी कोर्ट की तरज पर सरल केंद्र की तरह अंत्योदय सरल केंद्र का शुभारंभ किया गया है. इस सरल केंद्र में सरकार की सभी ऑनलाइन योजनाओं का लाभ अब शहरवासी ले सकेंगे तथा कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
नगर परिषद में भी खुला अंत्योदय सरल केंद्र नगर परिषद के ईओ दीपक गुप्ता ने बताया कि पहले नगर परिषद में भी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य रिहायशी काम होते थे. लोग आज भी नगर परिषद में कार्य करवाने के लिए आते हैं. इन्हीं की डिमांड को देखते हुए नगर परिषद में भी अब सरल केंद्र का निर्माण कराया गया है ताकि शहर वासी यहां पर अपने राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अन्य मूलभूत सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- प्री बजट पर मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स के साथ बैठक, कहा- हर बैंक 50 गांवों में खोले शाखाएं