हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी के अंकुर बुधवार बने लेफ्टिनेंट, हरियाणा के 39 कैडेट हुए पास

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद 306 कैडेट बतौर अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. इसमें हरियाणा के 39 कैडेट पासआउट हुए हैं.

ankur budhwar became lieutenant
भिवानी के अंकुर बुधवार बने लेफ्टिनेंट

By

Published : Dec 8, 2019, 5:41 PM IST

भिवानी: 7 दिसंबर को देहरादून के आईएमए से पासआउट हुए सैक्टर 13 निवासी कुलदीप सिंह के पुत्र अंकुर बुधवार का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. अंकुर बुधवार के लेफ्टिनेंट बनने से पूरे सैक्टरवासियों में खुशी का माहौल है.

अंकुर साधारण परिवार से रखते हैं संबंध

कुलदीप सिंह ने बताया कि अंकुर बुधवार एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं तथा भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का उनका बचपन से ही सपना था जो अब पूरा हुआ है.

उन्होंने बताया कि अंकुर बुधवार ने प्रारंभिक शिक्षा भिवानी पब्लिक स्कूल में ग्रहण की. उसके बाद 12वीं की परीक्षा आदर्श एकेडमी से 93 प्रतिशत के पास की. उसके बाद उन्होंने एनडीए खडकवासला में तीन साल तक ट्रैनिंग और शिक्षा ग्रहण की.

अंकुर बुधवार के पिता कुलदीप सिंह शिक्षा बोर्ड में तथा माता नीलम कुमारी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी में एसएस अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. उसके बड़े भाई सचिन बुधवार कुंडली की एक कंपनी में इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं. अंकुर बुधवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया.

39 कैडेट पासआउट हुए

आपको बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद 306 कैडेट बतौर अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. इसमें हरियाणा के 39 कैडेट पासआउट हुए हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल में 'भ्रष्टाचार' की सड़क! 2 दिन पहले बनी सड़क टूटी, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details