भिवानी:हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार भिवानी के सेक्टर-13 के सामने खाली मैदान में 25 से 27 फरवरी को आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी (State level animal fair in Bhiwani) का रविवार को पशुपालन विभाग ने बसों का रूट चार्ट तैयार कर दिया है. आयोजन में प्रतिदिन 70 बसें विभिन्न गांवों से पशुपालकों और किसानों को प्रदर्शनी में लेकर आएंगी.
प्रबंध निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. एसके बागोरिया और उप निदेशक एवं को-नोडल अधिकारी डॉ. सुखदेव राठी ने बताया कि कृषि जेपी दलाल के दिशा निर्देश के अनुसार प्रदर्शनी को लेकर बसों का रूट चार्ट भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि जिला भिवानी से प्रतिदिन 70 बसें विभिन्न गांवों से पशुपालकों व किसानों को प्रदर्शनी में लेकर आएंगी और शाम को उन्हें वापस छोड़ने जाएंगी. हर एक प्रत्येक बस पर वीएस और वीएडीएल की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं हर एक बस के रवाना होने का भी समय निर्धारित किया गया है. गौरतलब है कि में 25 से 27 फरवरी को पशुपालन मेला का आयोजित होने जा रहा है.
प्रदर्शनी के दौरान (state level animal exhibition site in Bhiwani) युवा पशुपालन, मछली पालन व खेती से संबंधित नई-नई जानकारी किसान हासिल करेंगे. जिससे उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. पशु प्रदर्शनी में पशुपालन, बागवानी, कृषि से संबंधित उत्पादों की करीब 150 स्टॉल लगाई जाएंगी.पशु-प्रदर्शनी में शामिल होने वाले पशुपालकों को राज्य सरकार की तरफ से खास ध्यान रखा जायेगा.