हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हुड्डा के भ्रष्टाचार और चौटाला की गुंडागर्दी से परेशान थी हरियाणा की जनता-शाह - लोकसभा चुनाव

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. शाह ने हुड्डा को जमीन का खिलाड़ी और चौटाला परिवार को गुंडागर्दी करने वाला बताया. इसके साथ ही शाह ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा.

चरखी दादरी में गरजे शाह

By

Published : May 10, 2019, 11:36 AM IST

Updated : May 10, 2019, 8:49 PM IST

हिसार: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिसार और चरखी दादरी में रैली को संबोधित किया. हिसार में अमित शाह ने हुड्डा और चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा के भ्रष्टाचार और चौटाला की गुंडागर्दी से जनता परेशान थी. पहली बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी. जिसके बाद प्रदेश को हुड्डा के भ्रष्टाचार और चौटाला की गुंडागर्दी से मुक्त कराया गया.

'चौटाला की गुंडागर्दी और हुड्डा के भ्रष्टाचार से परेशान था हरियाणा'

'दामाद के लिए दिल्ली में गिरवी रखी हरियाणा की जमीन'
राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्हें जमीन का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताया. शाह ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा ने दामाद के लिए दिल्ली के दरबार में हरियाणा की जमीन को गिरवी रखने का काम किया. गरीबों और किसानो की जमीन दामाद को कौडियों के भाव में दी गई.

जमीन के खिलाड़ी है हुड्डा-शाह

'घूमते हैं बाबा, ढूंढती हैं माता'

वही चरखी दादरी में अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी को राहुल बाबा कहते हुए कहा कि राहुल गर्मी बढ़ते ही विदेश गायब हो जाते हैं. युवा है राहुल घूमने चले जाते हैं, लेकिन वो ऐसे गायब होते हैं कि मां ढूंढती रह जाती है और बाबा का पता नहीं चलता.

राहुल पर शाह का निशाना
Last Updated : May 10, 2019, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details