भिवानी: जिला कोरोना काल के दौरान जिला के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अब चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों को बाहर के टेस्ट नहीं लिखे जाएंगे. बल्कि अस्पताल में ही उपलब्ध संसाधनों से ही सभी प्रकार की जांच निशुल्क की जाएगी. साथ ही अब पीजीआई रोहतक रेफर किए जाने वाले मरीजों को सरकारी एम्बुलेंस से भेजा जाएगा.
भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रघुवीर सिंह शांडिल्य ने बताया कि सामान्य अस्पताल में सभी प्रकार की परीक्षण उपकरण उपलब्ध हैं. जिसके चलते कोई भी चिकित्सक सरकारी अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को निजी प्रयोगशालाओं के टेस्ट, एक्स-रे, रिपोर्ट के बारे में नहीं लिखेगा. जहां तक होगा सभी प्रकार के टेस्ट सामान्य अस्पताल से ही किए जाएंगे.