भिवानी: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना के बाद पढ़ाई सुचारू तरीके से शुरू हो गई. गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक थी लेकिन तापमान बढ़ जाने के कारण शिक्षा विभाग हरियाणा ने स्कूलों की छुट्टियां 7 जुलाई तक बढ़ा दी थी, ताकि गर्मी के प्रभाव के चलते स्कूली बच्चों को परेशानी न झेलनी पड़े.
37 दिनों बाद खुले प्रदेश के सभी स्कूल, बच्चों की चहल-पहल के साथ लौटी रौनक - summer holidays over
हरियाणा प्रदेश में पिछले 37 दिनों से चल रही गर्मी की छुट्टियों के बाद आज प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुल गए. एक जून से शुरू हुई छुट्टियां 30 जून तक थीं लेकिन बाद में भीषण गर्मी के कारण बढ़ा दी गई थी.
सोमवार सुबह 7 बजे से स्कूल बस व साइकिल पर जाते छात्र-छात्राएं सड़कों पर चलते नजर आए. जिसके चलते काफी चहल-पहल प्रदेश भर के स्कूलों में देखी गई. पीठ पर स्कूल का बस्ता लादकर छात्र-छात्राएं जैसे ही स्कूल में पहुंचे अध्यापकों ने उनका स्वागत करते हुए सुबह की प्रार्थना शुरू की तथा नियमित तरीके से पढ़ाई शुरू कर दी.
अध्यापक सुरेंद्र ने बताया कि 37 दिनों के बाद बच्चे व अध्यापक स्कूल में लौटे हैं. बच्चों के स्कूल में प्रवेश से एक दिन पहले स्कूल के कमरों की सफाई व पीने के पानी की टंकी की सफाई करवा दी गई थी. अब नियमित तरीके से स्कूल लगेंगे, ताकि बच्चे अपने साल भर की सेलेबस के कार्य को पूरा कर सकें.