भिवानी:प्रदेशभर के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय लगभग 8 महीने बाद खोल दिए गए. इसी कड़ी में भिवानी की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज खोल दिए गए. जिसके चलते आज परिसर में विद्यार्थियों की चहल पहल देखने को मिली. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परिसर में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है.
प्रशासन का कहना है कि क्लास रूम में विद्यार्थियों को सोशल डिसटेंसिग के साथ बैठाय जा रहा है. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाने और सैनिटाइजर के प्रयोग के लिए कहा जा रहा है. चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि उत्तर शिक्षा निदेशालय के आदेशों के बाद 25 मार्च 2020 बंद यूनिवर्सिटी को खोल दिया गया है.