हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी ने खोल दिए गए सभी कॉलेज - भिवानी चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी खुली

भिवानी की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में लंबे समय के बाद विद्यार्थियों की चहल पहल देखने को मिली. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परिसर में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है.

All colleges of Chaudhary Bansi Lal University were opened in Bhiwani
भिवानी में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के खोल दिए गए सभी कॉलेज

By

Published : Nov 17, 2020, 2:03 PM IST

भिवानी:प्रदेशभर के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय लगभग 8 महीने बाद खोल दिए गए. इसी कड़ी में भिवानी की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज खोल दिए गए. जिसके चलते आज परिसर में विद्यार्थियों की चहल पहल देखने को मिली. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परिसर में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है.

प्रशासन का कहना है कि क्लास रूम में विद्यार्थियों को सोशल डिसटेंसिग के साथ बैठाय जा रहा है. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाने और सैनिटाइजर के प्रयोग के लिए कहा जा रहा है. चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि उत्तर शिक्षा निदेशालय के आदेशों के बाद 25 मार्च 2020 बंद यूनिवर्सिटी को खोल दिया गया है.

भिवानी में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के खोल दिए गए सभी कॉलेज

उनका कहना है कि सभी विद्यार्थियों को पानी की बोतल घर से लाने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि निर्देशालय के आदेशों के बाद बीए प्रथम वर्ष की कक्षा सोमवार और मंगलवार को लगाई जाएगी, एमकॉम की कक्षाएं शुक्रवार, शनिवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक संचालित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें:भिवानी में हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, तिगड़ाना टाइगर्स ने जीता पहला मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details