हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कांग्रेसियों को हर जगह घोटाले ही आते हैं नजर: जेपी दलाल

कृषि मंत्री देपी दलाल ने जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक के संबंध में कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे घोटाले के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को हर जगह घोटाले ही नजर आते हैं.

Agriculture Minister jp dalal visits chahad Kalan village affected by locust
Agriculture Minister jp dalal visits chahad Kalan village affected by locust

By

Published : Jul 26, 2020, 10:38 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए अगले साल से उन्हें रेगिस्तान का चंदन कही जाने वाली जांटी की व्यावसायिक किस्म की पौध मुहैया करवाई जाएगी. ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ किसानों को अच्छी आय भी होती रहे.

लोहारू दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा के अंतिम छोर पर राजस्थान सीमा से सटा हुआ है और कम वर्षा वाले क्षेत्रों में आता है. यहां रेगिस्तान की चंदन कहा जाने वाला जांटी (खेजड़ी) नामक वृक्ष बहुतायत में पाया जाता है. पिछले कुछ सालों से अंधाधुंध कटाई के चलते जांटी के सामने अस्तित्व को बचाने का संकट पैदा हो गया है. हलका विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अब जांटी की व्यावसायिक खेती की योजना लेकर आए हैं. अनुकूल वातावरण के चलते जांटी की व्यावसायिक खेती क्षेत्र के किसानों की तरक्की में निश्चित रूप से एक मील का पत्थर साबित होगी.

दलाल विजय दिवस के मौके पर बहल कस्बे में पौधारोपण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.इस अवसर पर उन्होंने करगिल युद्ध में अपने प्राणों की बाजी लगाकर दुश्मन के दांत खट्टे करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है जिससे कि आने वाली पीढ़ियां देश की आन, बान और शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा लेती रहेंगी.

चैहड़ कलां गांव का भी दौरा किया

कृषि मंत्री ने टिड्डी दल से प्रभावित चैहड़ कलां गांव का भी दौरा किया और टिड्डियों से उत्पन्न फाका के नियंत्रण अभियान का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने किसानों से अपील की है कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाले टिड्डी दलों के हमले अगले साल तक जारी रह सकते हैं. इसलिए हमें सजग और सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि चैहड़ कलां आदि गावों में पैदा हुए फाका को उड़ने से पहले ही नष्ट कर दिया जाएगा.

कृषि मंत्री ने टिड्डी दल के हमले से प्रभावित चैहड़ कलां गांव का दौरा किया, देखें वीडियो

कांग्रेस पर निशाना साधा

कृषि मंत्री ने जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक के संबंध में कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे घोटाले के आरोपों पर कहा कि कांग्रेसियों को हर जगह घोटाले ही नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है और हमें सिस्टम में जहां भी खामी नजर आएगी उसे तुरंत दूर किया जाएगा.

बता दें कि, करीब दो सप्ताह पहले टिड्डियों के एक बड़े दल ने चैहड़, बिठण आदि गावों में पड़ाव डाल दिया था. उसी रात प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रभावित गावों का दौरा किया तथा अधिकारियों को टिड्डी दल के खात्मे के निर्देश दिए थे. टिड्डियों द्वारा दिए गए करोड़ों अंडों में से निकला फाका अब खेतों में सक्रिय हुआ है जिसके खात्मे के लिए कृषि विभाग द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कारगिल दिवस विशेष: जिन वीरों ने देश के लिए शहादत दी, उनका शौर्य भूल गया सिस्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details