हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कांग्रेस और चीन मिलकर देश में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं- जेपी दलाल - भिवानी जेपी दलाल जनता दरबार

भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. दलाल ने कहा कि कांग्रेस और चीन मोदी की लोकप्रियता से घबराकर देश में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं. जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

Agriculture minister JP Dalal targeted Congress in Bhiwani
कांग्रेस और चीन मिलकर देश में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं -जेपी दलाल

By

Published : Oct 9, 2020, 6:58 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान संगठनों के विरोध के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है. दलाल ने कहा कि कांग्रेस और चीन मोदी की लोकप्रियता से घबराकर देश में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं. जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को भिवानी अपने आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी और ज्यादातर का मौके पर ही समाधान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने आढ़तियों से मुलाकात की और फसलों की खरीद की जानकारी ली.

फतेहाबाद के गांव में बीजेपी जेजेपी नेताओं के घुसने पर रोक लगाए जाने को जेपी दलाल ने कांग्रेस समर्थकों की ओछी हरकत बताया. वहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर दलाल ने कहा कि कल सीएम के साथ बरोदा में मीटिंग कर उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जाएगा. दंगल गर्ल बबीता के इस्तीफे और बरोदा उपचुनाव लड़ने की चर्चाओं पर दलाल ने कहा कि जब तक नाम फाइनल नहीं हो जाता तब तक सभी की संभावनाए रहती हैं.

वहीं फसलों की खरीद को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि शुरूआत में जो दिक्कत आई. उसे धीरे-धीरे ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब किसानों को दो गुणा फसल लाने के लिए बुलाया जाएगा और 30-40 दिनों में खरीद पूरी कर ली जाएगी. वहीं दलाल ने कहा कि राजस्थान का बाजरा यहां कोई बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details