भिवानी: मॉडल संस्कृति स्कूलों में विद्यार्थी 30 अप्रैल तक ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से दाखिला ले सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा के बाद अब विद्यार्थियों के दाखिले भी ऑनलाइन शुरू हो गए हैं. अब अभिभावक ऑनलाइन तरीके से विद्यार्थियों के दस्तावेज अध्यापक को भेजकर स्कूल में दाखिला करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जींद अस्पताल में मरीजों से लापरवाही मामला: सीएम मनोहर लाल ने लगाई CMO को फटकार
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में मॉडल संस्कृति स्कूल खोले गए हैं, जिनमें सीबीएसई के पाठ्यक्रम की तर्ज पर पढ़ाई होगी. इन स्कूलों में बच्चे कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक दाखिला ले सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई हैं. विद्यार्थी इन स्कूलों में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से दाखिला ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें विद्यालयों के स्टाफ से संपर्क करना होगा. वहीं भिवानी के सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अब तक करीबन 400 बच्चों का दाखिला हो चुका हैं.
ये भी पढ़ें- एमडीयू में बवाल, मास्क न पहनने पर चालान को लेकर पुलिस से उलझी महिला प्रोफेसर
भिवानी के सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सविता ने बताया कि 30 अप्रैल तक विधार्थी मॉडल स्कूल में दाखिला ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक करीबन 400 बच्चों ने दाखिला लिया है. प्राइमरी के बच्चों के दाखिले पूरे हो चुके हैं तथा बड़ी कक्षाओं के लिए दो-दो सेक्शन बनाएं जाएंगे.