भिवानी: नगर योजनाकार विभाग ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र भिवानी में भिवानी-हांसी रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने का अभियान (Action against illegal construction in Bhiwani) चलाया. विभाग ने पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से अवैध कब्जे हटाए. जिला नगर योजनाकार मंजीत सिंह ने बताया कि अवैध कब्जे हटाने के लिए उपायुक्त द्वारा कार्यकारी अभियंता एचएसएएमबी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.
मंजीत सिंह ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को साथ लेकर मौजा भिवानी-लोहड़ में भिवानी-हांसी रोड रेलवे ओवरब्रिज (Bhiwani Hansi Road Railway Overbridge) के पास जमीन पर लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को गिराने का अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग दो एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी में 40 डीपीसी, चार चारदीवारी, अर्ध पक्का रोड और डी-मार्केशन को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करना गैर कानूनी कार्य है और इसकी इजाजत किसी को नहीं है.