भिवानी: जिले के चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क में आम आदमी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पिपली में किसान पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयदीप तालु ने कहा कि कुरुक्षेत्र के पीपली गांव में जो किसानों पर अत्याचार किया गया. उसका आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है. इस दौरान किसान अध्यादेश की प्रतियां जलाई गई.
भिवानी: पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन - भिवानी प्रदर्शन न्यूज
भिवानी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी के जिला अध्यक्ष जयदीप तालु ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की.
पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
जयदीप तालु ने कहा कि पिपली गांव में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के दौरान पुलिस वाले सिविल ड्रेस में थे. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जयदीप ने कहा कि बिना वर्दी के कोई भी पुलिस कर्मचारी किसी व्यक्ति पर लाठीचार्ज नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि जबकि पिपली गांव में पुलिस वाले ज्यादातर बिना वर्दी के थे.
ये भी पढ़ें: अनलॉक होते ही बढ़े सड़क हादसे, लॉकडाउन में आई थी गिरावट