भिवानी: दादरी रोड पर एक सड़का हादसा देखने को मिला. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को अनूप सिंह और उसके पिता भिवानी से अपने गांव कितलाना ऑटो से जा रहे थे. इस दौरान ऑटो चालक ऑटो को तेजी से चलाने लगा. इस दौरान अनूप सिंह के पिता ने ऑटो चालक को ऑटो धीरे चलाने के लिए कहा.लेकिन ऑटो चालक ने अनूप के पिता की नहीं मानी.
जिसके चलते भिवानी से दादरी रोड पर ऑटो एक अज्ञात वाहन से टकरा गया. जिसमें अनूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.बताया जा रहा है कि अनूप सिंह बाइक रिपेयरिंग का काम करता था. उसकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष थी. अनूप की बड़ी बहन की शादी 8 दिसंबर को होने वाली थी. लेकिन अनूप की मौत के बाद घर में मातम छा गया.