भिवानी: प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला भिवानी से सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती दिनों एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि तीन युवक उसकी दुकान पर आए. जिसमें से एक के हाथ में फरसा और दूसरे के हाथ में पिस्तौल थी. पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक हथियार के बल पर उसकी दुकान के गल्ले से पैसे लेकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सतीश चंद्र नामक एक व्यक्ति ने बीते दिनों शिकायत दर्ज करवाई थी. तीन युवक उसकी दुकान के गल्ले से पैसे लेकर फरार हो गए थे. जिसमे से एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया गया था. हाल ही में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं.