भिवानी:भिवानी के महम रोड पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. बताया जा रहा है कि महम रोड पर एक प्राइवेट बस चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें ढाणी हरसुख गांव निवासी बनवारी की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के परिजन राजेश ने बताया कि बनवारी किसी काम के लिए भिवानी गया था. जब वो वापिस गांव जा रहा था. इस दौरान एक प्राईवेट बस चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बनवारी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक बनवारी तीन लड़कियों और दो लड़कों का पिता था. बताया जा रहा है कि बनवारी घर में अकेला कमाने वाला था.