भिवानी: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को भिवानी में एक दिन में 50 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 610 हो गई है. भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि गुरुवार को 50 नए मरीज मिलने के अलावा 14 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.
इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज
गुरुवार को जो नए मामले सामने आए हैं उनमें दो नया बाजार, एक गांव मिताथल से, दो गांव देवराला से, दो सैक्टर-23 से, एक किर्ती नगर से, दो देवनगर से, एक रेलवे कालोनी से, एक गांव दिनोद से, चार एलआईसी कार्यालय से, एक सामान्य हस्पताल भिवानी से, एक गांव गारनपुरा से, 19 लोहड़ बाजार से, दो मनान पाना से, एक पटेल नगर से, दो सेक्टर-13 से, चार गांव नाथुवास से, दो तोशाम से और दो बवानीखेड़ा से हैं.