हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 50 नए मामले - भिवानी कोरोना से मौत

भिवानी में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को तो जिले में कोरोना बम फूटा है. गुरुवार को जिले में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

bhiwani corona update
bhiwani corona update

By

Published : Jul 9, 2020, 4:07 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को भिवानी में एक दिन में 50 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 610 हो गई है. भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि गुरुवार को 50 नए मरीज मिलने के अलावा 14 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.

इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज

गुरुवार को जो नए मामले सामने आए हैं उनमें दो नया बाजार, एक गांव मिताथल से, दो गांव देवराला से, दो सैक्टर-23 से, एक किर्ती नगर से, दो देवनगर से, एक रेलवे कालोनी से, एक गांव दिनोद से, चार एलआईसी कार्यालय से, एक सामान्य हस्पताल भिवानी से, एक गांव गारनपुरा से, 19 लोहड़ बाजार से, दो मनान पाना से, एक पटेल नगर से, दो सेक्टर-13 से, चार गांव नाथुवास से, दो तोशाम से और दो बवानीखेड़ा से हैं.

जिले और प्रदेश में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, भिवानी जिले में अब तक कुल 610 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 433 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के 173 एक्टिव केस हैं. भिवानी में कोरोना से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वीरवार को जिले से 230 सैम्पल लिए गए हैं. वहीं अगर प्रदेश की बात करें तो गुरुवार दोपहर तक प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार के पार पहुंच गई है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19,004 हो गई है. जबकि एक्टिव केस 4585 हो गए हैं. वहीं अब तक कोरोना से 282 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में गुरुवार दोपहर तक मिले 314 नए कोरोना संक्रमित, कुल एक्टिव केस 4585

ABOUT THE AUTHOR

...view details