हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी के तोशाम में दिनदहाड़े लूट, केनरा बैंक से 5 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार - भिवानी के तोशा में बैंक लूट

भिवानी के तोशाम में केनरा बैंक से बदमाशों ने बंदूक के दम पर 5 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

तोशाम में दिन-दहाड़े गुंडागर्दी

By

Published : Nov 7, 2019, 8:02 PM IST

भिवानी: जिले के तोशाम में केनरा बैंक में लूट हुई है. बंदूक के दम पर तीन बदमाश 5 लाख रुपए लूटकर भाग गए. इस मामले की सूचना बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए और जांच में जुट गई.

'बंदूक के दम पर नकाबपोश बदमाशों ने की लूट'
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो आदमी बैंक के अंदर घुसे थे और दोनों ही नकाबपोश थे. इनमें से एक के हाथ में बंदूक था और दूसरे हाथ में चाकू था. एक ने तीन फायर किए और काउंटर पर बैठे कर्मचारी को हटाकर वहां से रुपए उठाकर फरार हो गया. साथ ही जितने भी लोग वहां खड़े थे, उन सभी को हाथ खड़े करवा दिए गए और घटना को अंजाम देने के बाद नीचे खड़ा एक लुटेरा उन्हें मोटरसाइकिल से लेकर फरार हो गया.

भिवानी के तोशाम में दिनदहाड़े लूट

CCTV फुटेज खंगाल कर पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
वहीं पुलिस की जांच आगे बढ़ते ही जब सीसीटीवी खंगाले गए तो एक कैमरे की फुटेज में बाइक पर सवार होकर भागने वाले आरोपी दिखा है. ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि आरोपियों की जल्‍द ही पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सकता है. वहीं इस तरह से खुलेआम दिन दहाड़े डकैती डाले जाने से कानून व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण बिल पास, अपने वादों को पूरा करने में जुटी JJP- अजय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details