हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: 36वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची झज्जर और जींद की टीमें

भिवानी के भीम स्टेडियम में राज्य सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पांच दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में 22 जिलों के 800 के लगभग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

state level hockey championship in bhiwani

By

Published : Nov 15, 2019, 8:17 PM IST

भिवानी: भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित 36वीं हरियाणा राज्य सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाईनल मुकाबले करवाएं गए.पांच दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में 22 जिलों के 800 के लगभग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

सेमीफाइनल में पहुंची झज्जर और जींद की टीम

तीसरे दिन सोनीपत और झज्जर के बीच मुकाबले में सोनीपत ने 5-4 से जीत हासिल की. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जींद और करनाल के बीच मैच टाई रहा, जिसके बाद टाई ब्रेकर से जींद ने 2-1 से करनाल पर जीत हासिल कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया. इसके अलावा तीसरा क्वार्टर फाईनल मैच भिवानी और रोहतक के बीच तथा चौथा क्वार्टर फाइनल मैच कुरूक्षेत्र और दादरी के बीच आयोजित करवाया जा रहा हैं.

36वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची झज्जर और जींद की टीमें

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का मुकाबला फाइनल मैचों के लिए शनिवार को आयोजित करवाया जाएगा. हॉकी कोच सुंदर सिंह और लाल सिंह ने मुकाबलों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर से भिवानी पहुंचे खिलाड़ियों के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंच रहे हैं.

नेशनल हॉकी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा

भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित आधुनिकतम तकनीक से बने एस्ट्रो टर्फ पर ये हॉकी के मुकाबले आयोजित करवाए जा रहे हैं. टूर्नामेंट के बाद नेशनल हॉकी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

जींद टीम के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदीप मोर ने बताया कि उनकी टीम ने दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच करनाल से कड़े मुकाबले के बाद जीता है. अब उनका पहले सेमीफाइनल में सोनीपत की टीम से मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें- पिछली सरकारों ने दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव किया, बीजेपी ने दी पहचान- ओपी यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details