भिवानी: भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित 36वीं हरियाणा राज्य सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाईनल मुकाबले करवाएं गए.पांच दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में 22 जिलों के 800 के लगभग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
सेमीफाइनल में पहुंची झज्जर और जींद की टीम
तीसरे दिन सोनीपत और झज्जर के बीच मुकाबले में सोनीपत ने 5-4 से जीत हासिल की. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जींद और करनाल के बीच मैच टाई रहा, जिसके बाद टाई ब्रेकर से जींद ने 2-1 से करनाल पर जीत हासिल कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया. इसके अलावा तीसरा क्वार्टर फाईनल मैच भिवानी और रोहतक के बीच तथा चौथा क्वार्टर फाइनल मैच कुरूक्षेत्र और दादरी के बीच आयोजित करवाया जा रहा हैं.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का मुकाबला फाइनल मैचों के लिए शनिवार को आयोजित करवाया जाएगा. हॉकी कोच सुंदर सिंह और लाल सिंह ने मुकाबलों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर से भिवानी पहुंचे खिलाड़ियों के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंच रहे हैं.