भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा प्रदेश भर में शुक्रवार को आयोजित करवाई गई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की पंजाबी एवं 12वीं की गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में नकल के 30 मामले दर्ज किए गए. वहीं, बोर्ड ने 3 पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि संयुक्त सचिव पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा भिवानी के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 2 मामले पकड़े गए.
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. जिसमें जिला-फतेहाबाद, हिसार एवं जीन्द के परीक्षा केंद्रों में नकल के 14 केस पकड़े गए. इसके अतिरिक्त आरएएफ-5 के उड़नदस्ते द्वारा 1 व अन्य उड़नदस्तों द्वारा 13 केस दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता हिसार द्वारा परीक्षा केंद्र जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल हिसार-21(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षकों सतीश कुमार, सुशीला व हरि सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया.