हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए लोहारू में बनेंगे 3 मॉडल संस्कृति स्कूल: कृषि मंत्री

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रदेश में 104 मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जाएंगे. लोहारू विधानसभा क्षेत्र में भी 3 मॉडल संस्कृति स्कूलों की स्थापना की जाएगी.

3 model sanskriti schools will be built in Loharu bhiwani
3 model sanskriti schools will be built in Loharu bhiwani

By

Published : Aug 9, 2020, 8:55 PM IST

भिवानी:प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रदेश में 104 मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जाएंगे. लोहारू विधानसभा क्षेत्र में भी 3 मॉडल संस्कृति स्कूलों की स्थापना की जाएगी. वर्तमान में हरियाणा में मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या 22 है.

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों में मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर उनमें सभी आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पांच बिन्दुओं पर पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है, जिसमें शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन, रोजगार और स्वाभिमान शामिल हैं. सामान्य परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ता है, इसलिए उनके लिए सरकार द्वारा इन स्कूलों में अनुभवी स्टाफ और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में परिवार पहचान पत्र का डाटा तैयार कर रही है. इसमें प्रदेश के सभी परिवारों की शैक्षणिक योग्यता, आमदनी सभी अन्य सामाजिक मूल्यांकन शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश में 5 से 15 साल की आयु के कितने बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, उनका रिकार्ड बनाकर उनकी शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र कारगर सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के हर गांव में सरकार खोलेगी मॉर्डन लाइब्रेरी: दुष्यंत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details