भिवानी:प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रदेश में 104 मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जाएंगे. लोहारू विधानसभा क्षेत्र में भी 3 मॉडल संस्कृति स्कूलों की स्थापना की जाएगी. वर्तमान में हरियाणा में मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या 22 है.
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों में मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर उनमें सभी आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पांच बिन्दुओं पर पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है, जिसमें शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन, रोजगार और स्वाभिमान शामिल हैं. सामान्य परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ता है, इसलिए उनके लिए सरकार द्वारा इन स्कूलों में अनुभवी स्टाफ और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.