भिवानी: कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू है. बावजूद इसके लॉकडाउन का उल्लंघन रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा और हैरान कर देने वाला मामला भिवानी में देखने को मिला, जहां कलकत्ता से आए 28 मजदूरों को भिवानी पुलिस ने कंटेनर से पकड़ा है. फिलहाल सभी का मेडिकल करवाकर क्वारंटाइन करवाया जा रहा है.
भिवानी ओद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर भिवानी आ रहा है, जिसमें कई मजदूर हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर कंटेनर को काबू किया और जब उसे खोला गया तो खुद पुलिस हैरान रह गई. इस बंद कंटेनर में 28 लोग मिले, जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं.
नहीं रूक रहा मजदूरों का पलायन, अब कंटेनर में मिले 28 मजदूर व बच्चे
पुलिस को पुछताछ में पता चला कि ये ट्रक कलकता से चलकर भिवानी पहुंचा है और वहीं से इन सभी लोगों को बंद करके यहां लाया जा रहा था. सूचना पाकर डीएसपी हैक्वाटर वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि कंटेनर चालक शुरू में सामान होने की बात से आनाकानी कर रहा था, लेकिन इस बंद कंटेनर में सामान की बजाय 28 लोग मिले हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश
उन्होंने बताया कि सभी का चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है. किसी में भी फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. फिर भी सावधानी के तौर पर इन सभी को घरों में 28 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही डीएसपी ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर चालक व अन्य सभी के खिलाफ लॉकडाउन के उलंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग भिवानी व आसपास के क्षेत्र के हैं. जो कलकता एक फैक्ट्री में काम करते थे, वहीं काम करने वाला ये कंटेनर चालक ने इस सभी को फैक्ट्री बंद होने पर घर पहुंचाने के लिए लेकर आ रहा था. अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर पूरे देश में लॉकडाउन के चलते ये कंटेनर कलकता से भिवानी तक कैसे पहुंचा. कहीं ना कहीं सुरक्षा में ये बड़ी चूक के चलते ही ऐसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा