हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: विधायक घनश्याम सर्राफ सहित 150 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - MLA Ghanshyam Saraf COVID-19 vaccine news Bhiwani

विधायक घनश्याम सर्राफ सहित 150 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए आज कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. इस दौरान वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंस व प्रत्येक ने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था.

Bhiwani MLA
Bhiwani MLA

By

Published : Apr 25, 2021, 4:31 PM IST

भिवानी: रविवार को बाग कोठी इलाके में शिविर लगवा कर विधायक घनश्याम सर्राफ सहित 150 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. दोपहर ढाई बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य चला.

इस दौरान वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंस व प्रत्येक ने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. वहां पर पहुंचे सभी लोगों को हाथों को सैनिटाइज भी करवाया गया.

ये भी पढ़ें- इस जिले में प्राइवेट अस्पतालों के बेड फुल, सरकारी में 554 खाली, लेकिन ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर बंद पड़े

वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि लोग वैक्सीन को लेकर भ्रमित न हो. वैक्सीनेशन के लिए आगे आए. वैक्सीन लगवाने के बाद भी सोशल डिस्टेंस व मुंह पर मास्क लगाना न भूले. दोनों चीजें अपनाकर ही कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले. उन्होंने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना रोगियों के इलाज के लिए पर्याप्त संशाधन है. अस्पताल में ऑक्सीजन व पर्याप्त दवाओं का स्टॉक है. किसी प्रकार की कोई परेशानी है. व्यवस्था व सुविधाओं को लेकर भ्रमित न हो और घरों में ही रहे.

ये भी पढ़ें- यूनियन बैंक के ATM में लगी आग, इस वजह से हुआ हादसा

इससे पहले विधायक घनश्याम सर्राफ की अगुवाई में विगत में राजपूत धर्मशाला में वैक्सीनेशन को लेकर शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें करीब सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details