हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, बीएसएफ जवान भी हुआ संक्रमित - भिवानी कोरोना वायरस केस

भिवानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 13 नए मामले आए, वहीं 7 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए. जिला कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 57 हैं.

bhiwani coronavirus update
भिवानी में कोरोना का कहर जारी, 13 नए मामले सामने आए

By

Published : Jun 12, 2020, 4:58 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 7 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए. कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 57 हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 97 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 40 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

भिवानी में शुक्रवार को 13 नए मामले सामने आए. जिनमें से एक कमला नगर, एक जगत कॉलोनी, एक गांव कुंगड़, एक अलखपुरा, एक बामला, एक देवराला, एक रानिला बास और बापोड़ा गांव से सामने आया है. वहीं तोशाम क्षेत्र का कोरोना गढ़ बन चुके भुरटाना गांव में पांच नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़िए:थप्पड़ मामले पर बोले राजकुमार सैनी- दोषी पर हो कड़ी कार्रवाई

कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सामने आए भुरटाना गांव के सभी पांचों केस कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव पाए गए. वहीं कुंगड़ गांव में बीएसएफ जवान पॉजिटिव मिला है. उन्होंने बताया कि बाकी लोगों की हिस्ट्री गुरुग्राम और दिल्ली की है. डॉक्टर राजेश ने बताया कि जिला में अब तक कोरोना के कुल 97 केस सामने आए हैं, जिनमें से 40 ठीक हो घर जा चुके हैं, वहीं जिला में अभी कुल एक्टिव केस 57 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details