भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेण्डरी परीक्षाएं 29 सितंबर से आरंभ हो रही हैं. परीक्षाओं के सफल संचालन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इन परीक्षाओं में 30 हजार 584 परीक्षार्थी प्रदेशभर में 44 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें.
10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 29 सितंबर से, 30 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं (Haryana Supplementary Examinations) 29 सितंबर से शुरू हो रही हैं. इस परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश के 44 परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में बनाए गए सभी 44 परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त केन्द्र अधीक्षकों द्वारा अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों के स्टेशनरी बैग प्राप्त करते हुए ओपनिंग कर ली गई है. सेकेण्डरी रेगुलर की परीक्षा में 9 हजार 420 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 5 हजार 778 छात्र व 3 हजार 642 छात्राएं शामिल हैं. वहीं सीनियर सेकेण्डरी रेगुलर परीक्षा में 6 हजार 142 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 1 हजार 651 छात्राएं व 4 हजार 491 छात्र परीक्षा देगें.
इसी प्रकार सेकेण्डरी की ओपन की परीक्षा में 8 हजार 522 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 5 हजार 138 छात्र व 3 हजार 384 छात्राएं तथा सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 6,500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 1,613 छात्राएं व 4,887 छात्र परीक्षा देगें. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 60 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैंनी निगाह बनाए रखेंगे.