भिवानी:भले ही विपक्ष हरियाणा पुलिस की भूमिका पर लगातार सवाल खड़े करते हुए प्रदेश में आपराधिक वारदातों के बढ़ने की बात करता हो, लेकिन भिवानी पुलिस के परिपेक्ष में संभवत ऐसा कहना शायद बेमानी सा होगा. क्योंकि साल 2019 में भिवानी पुलिस ने कई अनसुलझी वारदातों की गुत्थी सुलझाई, वहीं इस साल ना केवल वारदातों में कमी आई, बल्कि बड़ी संख्या में प्रदेश पुलिस की नाक में दम करने वाले अति वांछित अपराधी भी भिवानी पुलिस ने पकड़े.
2019 में अपराधिक वारदातों में कमी आई
साल 2019 में भिवानी पुलिस ने सब मिथक तोड़ते हुए अपराधिक वारदातों में जहां कमी लाकर सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को एक हद तक सार्थक करने का प्रयास किया, वहीं दूसरी ओर इस साल घटी आपराधिक वारदातों को भी त्वरित गति से समझाते हुए पुलिस पर उठने वाले सवालों का जवाब दिया.
साल 2019 में चोरी की वारदातों में 10 फीसदी की कमी रही, देखें वीडियो चोरी के मामलों में भी 10 फीसदी कमी आई
प्रदेश के सबसे युवा पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के नेतृत्व में मार्गदर्शन में पुलिस के द्वारा एक के बाद एक करके अति वांछित अपराधियों को पकड़ा गया. वहीं इस साल सड़क दुर्घटनाओं में 7 फीसदी कमी दर्ज की गई तो चोरी के मामलों में भी 10 फीसदी कमी आई.
महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी नहीं आई
भिवानी के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के अनुसार पुलिस ने इस साल जन भावनाओं पर खरा उतरते हुए अपराधिक वारदातों में कमी लाने का काम किया. हालांकि महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में उन्होंने खुद माना कि कमी नहीं हुई है, पर जो भी मामला संज्ञान में आया त्वरित केस दर्ज किया गया और कार्रवाई अमल में लाई गई. ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से तो कमी नहीं आई लेकिन कार्रवाई जरूर हुई है.
पुलिस ने तोशाम के केनरा बैंक में बंदूक की नोक पर हुई लूट की वारदात को भी चंद घंटों में सुलझाकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया. इसके अलावा पुलिस ने इस साल अन्य कई पुरानी बड़ी-छोटी वारदातें सुलझाई हैं.
ये भी पढ़ें- ठंड के कारण बदला गया सरकारी कार्यालयों का समय, 1 से 15 जनवरी तक इस समय पर खुलेंगे दफ्तर