अंबाला: हरियाणा की सड़कों से गंदगी हटाने के लिए हरियाणा सरकार ने कमर कस ली है और पूरे हरियाणा के लिए सफाई करने की आधुनिक मशीनों का सहारा लेने शुरू कर दिया है. जिसके लिए हरियाणा के गृह व स्थानीय निकाय मंत्री ने अम्बाला से दो आधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर दी है.
76-76 लाख की लागत से बनी इन मशीनों को आज अनिल विज ने नगर परिषद को सौंपकर शहर की सड़कों को साफ रखने की शुरुआत की. विज ने कहा कि ये आधुनिक मशीनें पूरे शहर की सड़कों को साफ करेंगी. उन्होंने कहा कि इससे शहर साफ सुथरा रहेगा और कोशिश रहेगी कि अगले सफाई सर्वे में अम्बाला का नाम डबल डिजिट में आ जाए.