हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला सेंट्रल जेल में बंदियों को मोबाइल सप्लाई करने वाले दो युवक गिरफ्तार - Two youths arrested in Ambala Central Jail

अंबाला पुलिस ने सेंट्रल जेल (Ambala Central Jail) में मोबाइल की सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को सेंट्रल जेल की दीवार पर लगे सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया है.

Two youths arrested in Ambala
बंदियों को मोबाइल सप्लाई करने वाले दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 2:03 PM IST

अंबाला:सुरक्षा के लिहाज से अंबाला सेंट्रल जेल (Ambala Central Jail) को सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है, लेकिन जेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बाद भी जेल में मोबाइल की सप्लाई की जा रही थी. कड़ी कार्रवाई करते हुए वीरवार को अंबाला पुलिस ने जेल में मोबाइल फेंकने वाले गिरोह के दो युवकों अतुल व रजत को गिरफ्तार किया (Two youths arrested in Ambala) है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज तक आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें, अंबाला पुलिस ने दोनों को सेंट्रल जेल की दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए कैद वीडियो में मोबाइल फेंकते देख कर पकड़ा (Two youths arrested in Ambala Central Jail) है. पकड़ा गया रजत पहले भी जेल जा चुका हैं और जेल में कैदियों से संपर्क के बाद से जेल में मोबाइल सप्लाई करने का काम अपने साथी के साथ कर रहा था. अंबाला पुलिस ने इन पर 6 बार अंबाला सेंट्रल जेल में मोबाइल पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है.

अंबाला सेंट्रल जेल में बंदियों को मोबाइल सप्लाई करने वाले दो युवक गिरफ्तार

जेल प्रशासन के लिए सरदर्द बने ये युवक कभी पकड़ में न आते यदि इनका मोबाइल जेल में फेंकते का सीसीटीवी वीडियो सामने न आता. सेंट्रल जेल की दीवार पर लगे सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि ये मोटरसाइकिल से आते हैं और एक शख्स बाइक से नीचे उतरता है और जेल में मोबाइल फेंक कर दोबारा बाईक पर बैठता है और यह दोनों फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस इनसे रिमांड ले पूरा खुलासा करेगी कि यह कब से इस धंधे में लगे हैं और इनके साथ और कौन-कौन शामिल है.

Last Updated : Jun 24, 2022, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details