अंबाला:बलदेव नगर इलाके में एक 14 टायरी ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. जिससे लोगों के घरों में भारी नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक के घर में घुसने के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह के समय हुआ था जब लोग अपने घरों में सो रहे थे.
बताया जा रहा है कि बलदेव नगर इलाके के पास से ये 14 टायरी ट्रक नेशनल हाईवे से जा रहा था. जो अनियंत्रित होकर हाईवे पर लोहे की रॉड से बनाए गए डिवाइडर को तोड़ता हुआ सीधा मकान की दीवार से जा टकराया. गनीमत रही कि मकान के लोग उस कमरे में नहीं सोए हुए थे. नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी.