1- सिरसा में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, दो माहीने से गंदा पानी पीने को मजबूर स्थानीय
सिरसा जिले में आसमान से बरस रही आग के कारण लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा (PEOPLE PROTEST FOR CLEAN WATER) है. वहीं, जिले के शमशाबाद पट्टी ढाणी तेजा सिंह में पिछले लगभग दो माहिने से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जो बिलकुल भी पीने के योग्य नहीं है. लोगों का आरोप है कि गांव में सीवरेज ब्लॉक है, जिसके चलते पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स हो रहा है और वे गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग के समक्ष शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
2- पलवल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 2 हजार से ज्यादा केसों का हुआ निपटारा
जिला पलवल की तीनों अदालतों, होडल और हथीन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया (National Lok Adalat organized in Palwal) गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के अध्यक्ष पुनीश जिंदिया के दिशा-निर्देशन और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के सचिव कुनाल गर्ग की देखरेख में राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों के निपटान के लिए जिला न्यायालय पलवल, होडल और हथीन की अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालतें लगाई गई.
3- भिवानी बहल रूट पर बसें न चलने से छात्रों ने किया रोड जाम, सरकार को दी ये चेतावनी
भिवानी बहल रूट पर बसें न चलने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (NO BUSES ON BHIWANI BAHAL ROUTE) है. जिसके विरोध में छात्राओं ने गांव लेघा की सड़कों पर उतर कर जमकर बवाल काटा और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड जाम (BUS PROBLEM IN BHIWANI) लगाया.
4- करनाल में नहीं RO लगाने की जरूरत: नल से आने वाले पानी की गुणवत्ता है इससे बेहतर, लेकिन पानी की हो रही बर्बादी
जिला करनाल में लोगों के घरों ने सप्लाई होने वाला पानी पीने के लिहाज से बिलकुल स्वस्थ है. जिले के लोगों को अपने घरों में आरओ सिस्टम लगाने की आवश्यकता नहीं (WATER WASTE IN KARNAL DUE TO RO SYSTEM) है. वहीं आरओ सिस्टम के कारण लगभग 70% पानी रोजाना बर्बाद होता है. ऐसे में टेस्टिंग लैब हरियाणा के हेड साइंटिस्ट अमित कुमार ने सभी लोगों से घरों में आरओ सिस्टम का इस्तेमाल छोड़ नल से आने वाले पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करने की अपील की है.
5- भिवानी में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम