अंबाला:शहर में बीजेपी विधायक असीम गोयल की अगुआई में तिरंगा यात्रा निकाली गई. शहर के मुख्य चौक चौराहों से ये यात्रा निकाली गई. 26 जनवरी को लाल किले पर हुए उपद्रव के कारण लोगों में रोष था. जिसके चलते तिरंगा यात्रा निकाली गई.
इस दौरान बीजेपी विधायक असीम गोयल ने कहा कि हर हिंदुस्तानी के दिलो में देश का तिरंगा प्रतिनिदित्व करता है और जिस तरह से 26 जनवरी को किसान आंदोलन की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा तिरंगे का अपमान किया गया. ये बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.