अंबाला: तीन सिनेमा हॉल के ऊपर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की है. कैंट में तीन सिनेमाघरों को प्रशासन ने सील किया है. प्रशासन ने दावा किया है कि इस तीनों सिनेमाघरों के पास वैद्य लाइसेंस नहीं है.
जिला प्रशासन और नगर परिषद की आठ साल बाद आखिर नींद खुल ही गई. जिसके चलते उपायुक्त अंबाला के निर्देश पर एसडीएम अंबाला के नेतृत्व में परिषद सचिव टीम ने बिग बाजार के ऊपर बने आधुनिक मिनर्वा सिनेमा, कैपिटल सिनेमा और नगर के बीचोंबीच बने निगार सिनेमा मालिकों द्वारा नियम पूरे न किए जाने पर सील कर दिया.
सबसे पहले जिला प्रशासन की टीम केंटोनमेंट बोर्ड एरिया में वर्षों से चल रहे और अब खंडहर हो चुके कैपिटल सिनेमा पहुंची. जहां सिनेमा में कागजात पुरे न होने पर उसे सील किया गया.
अंबाला में तीन सिनेमा थियेटरों को किया गया सील जिला प्रशासन और नगर परिषद ने की कार्रवाई
एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने निगार सिनेमा और बाद में आधुनिक मिनर्वा सिनेमा को भी सील कर दिया. हालांकि मिनर्वा सिनेमा मालिक आशु सरीन ने बताया कि 2012 से उन्होंने उपायुक्त के पास एनओसी देने के लिए प्रार्थना पत्र दिया हुआ है और बाकी सभी ड्यूज पूरे हैं, लेकिन उपायुक्त कार्यालय की तरफ से उन्हें रिमाइंडर देने के बाद भी लाइसेंस नहीं दिया गया. अब प्रशासन आज अचानक आ कर सिनेमा सील की करने लगा है.
अंबाला के एसडीएम सुभाष सिहाग पहले मिनर्वा सिनेमा मालिक के दफ्तर गए और उन्होंने कागजात दिखाने को कहा. सिनेमा मालिक ने कुछ कागजात दिखाए भी लेकिन वे अधूरे थे. जिसके बाद सिनेमा हॉल को सील किया गया. एसडीएम का कहना है कि उपायुक्त के आदेश पर वे बिना लाइसेंस के वर्षों से चल रहे इन सिनेमा को सील की कार्रवाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम बाहरी नहीं वरिष्ठ नेता- सुभाष बराला
मिनर्वा सिनेमा मालिक से कागजात मांगे तो वे बिजली बिल, फायर एनओसी सहित कुछ कागजात दिखा पाए लेकिन सिनेमा चालने का लाइसेंस नहीं दिखा पाए और बहाने बनाने लगे. उन्होंने कहा यदि सिनेमा मालिक उपायुक्त द्वारा जारी लाइसेंस दिखा देते तो उसे खोल दिया जाएगा.