अम्बाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के गृह जिले अम्बाला में आए दिन चोरी, लूट, मर्डर, तस्करी आदि की खबरें सामने आ रही है. इस संबंध में ताजा मामला अम्बाला शहर के सेक्टर-9 से सामने आ रहा है, जहां राइस मिलर कुलशेर सिंह को घर में ही बंधक बनाकर उनके रसोइए ने लूट की.
पहले तो कुक ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और फिर मारपीट कर अपने मालिक को बाथरूम में बंधक बना दिया और अपने अन्य पांच साथियों के साथ ढाई तोले सोना व 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- पलवल के इस सरपंच के खिलाफ 1.84 करोड़ रुपये का गबन का आरोप, होगी FIR दर्ज
वारदात उस वक्त हुई जब परिवार के कुछ सदस्य बराड़ा के गांव मंगोली विर्का गए हुए थे. शाम साढ़े पांच बजे परिवार के लोग पहुंचे तो कोठी का मेन गुट खुला था. स्टोर में रखा सामान बिखरा पड़ा था. उधर, मामले की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-9 थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और लूट के सबूत जुटाए.
पुलिस ने राइस मिलर कुलशेर सिंह की पत्नी गुरमीत कौर की शिकायत पर नेपाल निवासी कुक राहुल उर्फ विक्की के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में गुरमीत कौर ने बताया कि सेक्टर-9 में 189 नंबर कोठी है. वह अपने बेटे कंवर प्रताप और उसकी पत्नी रूबिना के साथ किसी काम के लिए दोपहर 12 बजे बराड़ा के गांव मंगोली विर्का गई थे.