अंबाला: महिला के टेस्ट लेकर पुणे व दिल्ली भेजे गये हैं. इसके साथ ही स्वाइन फ्लू के टेस्ट भी पीजीआई चंडीगढ़ भेजे गये हैं. फिलहाल युवती को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में निगरानी के अंदर रखा गया है.
चीन में फैले घातक कोरोना वायरस की एक संदिग्ध हरियाणा के अंबाला में भी पाई गयी है. डाक्टरों ने 20 वर्षीय युवती में कोरोना के लक्षण होने की संदिग्धता जताई है जिसके बाद उसके सैंपल दिल्ली व पुणे भेजे हैं. इसके इलावा स्वाइन फ्लू के सैम्पल भी चंडीगढ़ भेजे गये हैं.
कोरोना वायरस की एक संदिग्ध अंबाला में सामने आई. ये भी पढ़ें-मानेसर लैंड डील केस में कोर्ट में पेश हुए हुड्डा समेत अन्य आरोपी, 25 फरवरी को अगली सुनवाई
डाक्टरों का कहना है कि युवती को निगरानी में रखा गया है और पूरी एहतियात बरती जा रही है. ये युवती 10 दिन पहले थाईलैंड से भारत आई थी जिसके बाद इसे खांसी, जुखाम और सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे देर रात अंबाला कैंट सिविल हस्पताल लाया गया. फिलहाल युवती की हालत ठीक है.
बता दें कि चीन में घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है.
ये भी पढे़ं-झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'