अंबालाःकैंट नागरिक अस्पताल में अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का ईलाज मुफ्त किया जा रहा है. बता दें कि अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में मुलाना विधानसभा के गांव हरड़ा की रहने वाली 54 वर्षीय ज्ञानो देवी के गर्भाशय के कैंसर का सफल ऑपरेशन हुआ है.
महिला बीते एक साल से इस बीमारी से पीड़ित थी और पता चलने पर बीते छह महीने से मुलाना के मेडिकल कॅालेज से कीमोथैरेपी ले रही थी. जहां से महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ेंःसिरदर्द को लेकर ना बरतें लापरवाही, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम
अस्पताल में कार्यरत गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. मीनाक्षी राणा और डॉ. अभिषेक भूषण को महिला के कैंसर ओवरी का ऑपरेशन करने में करीब दो घंटे का समय लगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले इस तरह के ऑपरेशन नहीं होते थे और प्राइवेट अस्पताल में महंगे फीस चुका कर कराने पड़ते थे, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स गंभीर बीमारियों की सर्जरी करने में जुटे हैं, इसलिए जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी मरीज आकर इलाज करा रहे हैं.