नारायणगढ़: अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले नारायणगढ़ से 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नायब सैनी विधायक बने थे. सैनी को मनोहर लाल की सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में नायब सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद भी चुने गए हैं.
अब बात करते हैं यहां के विधायक के विकास कार्यों और जनता के मूड की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने कई समस्याओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि नारायणगढ़ में पिछले 5 वर्षों के दौरान क्राइम बहुत बढ़ चुका है. यहां लगभग 40 मर्डर हो चुके हैं.
साथ ही यहां के निवासियों ने मुख्य रूप से अवैध खनन को लेकर भारी आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि यहां खुलेआम अवैध खनन किया जाता है लेकिन ना तो सरकार और ना ही प्रशासन इन पर किसी तरीके की नकेल कसता है. इसके अलावा यहां के निवासियों ने बताया कि यहां पर विधायक नायब सैनी और नगरपालिका कमेटी के चेयरमैन के बीच विवाद के चलते विकास के कार्य पिछले लगभग डेढ़ साल से रुके पड़े हैं.