अंबाला: सोशल मीडिया पर बच्चों के अपहरण की अफवाह फैलने के बाद अंबाला में भीड़तंत्र कानून से ऊपर हो गया और किसी पर भी जरा सा शक होने पर उसे अपने गुस्से का शिकार बनाया जा रहा है. आखिरकार अंबाला के पुलिस कप्तान को ऐसे ही एक मामले में तीन लोगों के खिलाफ कानून अपने हाथ में लेने का मामला दर्ज करना पड़ा और प्रेस वार्ता कर लोगों को ये संदेश देना पड़ा कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और खुद सतर्क रह कर शांति से काम लें.
1 हफ्ते वायरल हो रही हैं किडनैपिंग की वीडियो
बता दें कि अंबाला में बीते 1 सप्ताह से इस तरीके की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कि अंबाला में बच्चे चोरी करने वाला एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. जैसे-जैसे यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होता गया वैसे-वैसे ही अंबाला से बच्चा चोरी करने के आरोप में भीड़ किसी न किसी को पकड़ कर अपना शिकार बनाती रही और उसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए.
भीड़ हर किसी को बना रही शिकार
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अगर किसी ने भी राह चलते किसी बच्चे को हाथ भी लगा दिया तो बस उसकी खैर नहीं, क्या महिला, क्या जवान और क्या बुजुर्ग सभी को बच्चे चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य मानकर भीड़ ने अपना निशाना बना लिया और उन्हें जबरन पुलिस के हवाले कर दिया.