हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में भीड़तंत्र हुआ कानून से ऊपर, किडनैपिंग की अफवाहों पर बना रहे निर्दोषों को शिकार - किडनैपिंग की वीडियो

अंबाला में बच्चा चोरी करने के गिरोह के साक्रिय होने की अफवाह इतनी तेजी से फैलने लगी की सोशल मीडिया पर बच्चे चोरी करने के आरोप में पकड़े गए लोगों के वीडियो वायरल होने लगे. इस मामले को लेकर अंबाला के एसपी ने प्रेस वार्ता कर लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

rumours of kidnapping

By

Published : Aug 2, 2019, 10:56 PM IST

अंबाला: सोशल मीडिया पर बच्चों के अपहरण की अफवाह फैलने के बाद अंबाला में भीड़तंत्र कानून से ऊपर हो गया और किसी पर भी जरा सा शक होने पर उसे अपने गुस्से का शिकार बनाया जा रहा है. आखिरकार अंबाला के पुलिस कप्तान को ऐसे ही एक मामले में तीन लोगों के खिलाफ कानून अपने हाथ में लेने का मामला दर्ज करना पड़ा और प्रेस वार्ता कर लोगों को ये संदेश देना पड़ा कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और खुद सतर्क रह कर शांति से काम लें.

1 हफ्ते वायरल हो रही हैं किडनैपिंग की वीडियो
बता दें कि अंबाला में बीते 1 सप्ताह से इस तरीके की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कि अंबाला में बच्चे चोरी करने वाला एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. जैसे-जैसे यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होता गया वैसे-वैसे ही अंबाला से बच्चा चोरी करने के आरोप में भीड़ किसी न किसी को पकड़ कर अपना शिकार बनाती रही और उसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए.

भीड़ हर किसी को बना रही शिकार
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अगर किसी ने भी राह चलते किसी बच्चे को हाथ भी लगा दिया तो बस उसकी खैर नहीं, क्या महिला, क्या जवान और क्या बुजुर्ग सभी को बच्चे चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य मानकर भीड़ ने अपना निशाना बना लिया और उन्हें जबरन पुलिस के हवाले कर दिया.

यहां देखें वीडियो.

पुलिस चौकी पर भी किया हमला
ऐसे ही एक मामले में बीती रात लोगों ने पुलिस चौकी पर ही हमला बोल दिया और पुलिस पर इन बच्चा चोरी करने वाले गिरोह पर कार्यवाई न करने के आरोप में ईंटें तक बरसा डाली. वहीं जितने भी वीडियो सामने आए जब उनकी जांच की गई तो सभी मामले झूठे और निराधार पाए गए, लिहाजा पुलिस कप्तान को एक प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी.

एसपी ने की लोगों से अपील
एसपी अम्बाला अभिषेक जोरवाल ने बताया कि उनके पास लिखित में चार शिकायतें आई लेकिन सभी में ये पाया गया कि ये लोग मजदूरी करने बाहर से आये हुए हैं और अनजान व्यक्ति होने के चलते ये भीड़ का शिकार हो गए जिसमें एक महिला को भी भीड़ ने अपना शिकार बनाया.

एसपी अंबाला ने बताया कि उन्होंने महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी अंबाला ने जनता से अपील करते हुए ये भी कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह का कोई शक या ऐसा मामला सामने आने पर पुलिस से संपर्क करें साथ ही ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉरवर्ड ना करें. किसी भी वीडियो को फॉरवर्ड करने से पहले जांच जरूर करें ताकि ऐसे मामलों में अफवाहें ना फैल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details